पंजाब यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज शूटिंग चैंपियनशिप

punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 01:03 PM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन): पंजाब यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज शूटिंग चैंपियनशिप में डी.ए.वी.कॉलेज-10 ने मैंस कैटेगरी में ओवरऑल टॉप स्पॉट हासिल किया है। डी.ए.वी.के शूटर्स ने 136 अंको के साथ खिताब हासिल किया जबकि जबकि पी.यू. कैंपस टीम ने 41 अंकों के साथ सेकंड पोजिशन अपने नाम की। तीसरा स्थान एस.डी.कॉलेज के नाम रहा। वहीं दूसरी ओर वूमैंस शूटिंग में पी.यू. कैंपस ने 56 अंकों के साथ शीर्ष पर जगह बनाई जबकि डी.ए.वी. कॉलेज टीम 55 अंकों के साथ सेकंड रही। एम.सी.एम.डी.ए.वी.कॉलेज की टीम थर्ड रही। वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स की चैंपियन गौरी श्योराण ने 25 मीटर स्पोट्र्स पिस्टल में गोल्ड जीता जबकि टोक्यो ओलिंपिक से लौटीं यशस्विनी देसवाल ने 10 मीटर पिस्टल में टॉप स्पॉट हासिल किया। जगदीप सिंह (आई.ए.एस.) सेक्रेटरी टू गवर्नमेंट हरियाणा चीफ गेस्ट रहे और उन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया।

 

25 मीटर स्पोटर्स पिस्टल वूमैंस में गौरी ने डी.ए.वी. के लिए गोल्ड मेडल जीता और उन्होंने 291 अंक हासिल किए। दूसरे स्थान पर डी.ए.वी.कॉलेज की अंजली रहीं जबकि थर्ड प्लेस पी.यू. की सुरभी को मिली। फ्री पिस्टल वूमैंस में पी.यू. की नवदीप कौर विजेता बनीं और अरिहा ने सिल्वर जीता। फ्री-पिस्टल मेन में डी.ए.वी.कॉलेज के सर्बजोत सिंह ने गोल्ड पर निशाना लगाया और डी.ए.वी. के आदित्य मालरा को सिल्वर मिला। स्पोर्ट्स राइफल प्रोन वूमैंस में वंशिका ने गोल्ड जीता। उन्होंने 597 अंक हासिल किए। पी.यू.की चाहतदीप कौर को सिल्वर मिला जबकि तनुजा ने ब्रॉन्ज पर निशाना लगाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Lalan Yadav

Recommended News

Related News