‘अनुबंध आधार पर लगे सेवादारों को पूरी वर्दी पहनकर कार्यालय में आने के निर्देश’

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 07:43 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में सेवारत सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व अनुबंध आधार पर लगे सेवादारों को पूरी वर्दी पहनकर कार्यालय में आने के निर्देश दिए हैं।

 

अगर उक्त में से कोई कर्मचारी बिना वर्दी पहने कार्यालय में उपस्थित होगा तो अनुशासनहीनता समझ कर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि सचिवालय के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमों का पालन न करने वाले कर्मचारियों की रिपोर्ट स्थापना-3 शाखा में भेजें, ताकि कार्रवाई की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News