राज्य चौकसी ब्यूरो को जांच के रिकॉर्ड उपलब्ध करवाकर करें सहयोग

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 09:42 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): हरियाणा सरकार ने सभी विभागाध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य चौकसी ब्यूरो के अन्वेषण अधिकारियों को जांच दौरान संबंधित रिकॉर्ड उपलब्ध करवाकर पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।

 


सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव ने विभागाध्यक्ष, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रधान सचिव, मंडल आयुक्त एवं जिला उपायुक्त, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार और जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के अलावा बोर्ड एवं कॉर्पोरेशन को जरूरी निर्देश दिए हैं।


उन्होंने कहा कि कई बार समय पर रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है जिस कारण ब्यूरो जांच को समय पर पूर्ण करने में काफी देरी होती है और अनावश्यक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसे राज्य सरकार ने गंभीरता से लेते हुए उक्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जांच से संबंधित रिकॉर्ड या सूचना तुरंत उपलब्ध करवाई जाए। उक्त हिदायतों की दृढ़ता से पालना करने बारे निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajesh K Dharwal

Recommended News

Related News