शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह हेयर ने सी.जी.सी. झंजेड़ी में नए अकादमिक ब्लॉक का नींव पत्थर रखा

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 09:44 PM (IST)

मोहाली, (नियामियां) : पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह हेयर ने चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कालेजज के झंजेड़ी कैंपस में शिरकत करते हुए नए अकादमिक ब्लॉक का नींव पत्थर रखा। इस मौके पर उनके साथ सी.जी.सी. के प्रैजीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल भी मौजूद थे। शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह हेयर ने विद्यार्थियों में कल्पना, मौलिकता और रचनातमिकता को उत्साहित करने की जरूरत पर जोर दिया।

 

उन्होंने सी.जी.सी. झंजेड़ी कैंपस द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे अहम योगदान पर कहा कि सी.जी.सी. झंजेड़ी कैंपस की तरफ से अपनी स्थापना के पहले दिन से तरफ से शिक्षा, गेम्स, खोज और प्लेसमैंट के क्षेत्र में जो रिकार्ड कायम किए हैं, वह अतुल हैं। गुरमीत सिंह हेयर ने विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा हासिल करके पंजाब की तरक्की के लिए पूरी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

 


चण्डीगढ़ ग्रुप आफ कालजिज के प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल ने इस मौके पर अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि इस नए बनने जा रहे ब्लॉक में अति आधुनिक स्मार्ट क्लास-रूम बनाए जा रहे हैं, जबकि कैंपस की बाकी इमारतों की तरह ही यह ब्लॉक भी पर्यावरण के अनुकूल बनेगा ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News