मोटरसाइकिल बेचने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे को चाकू मार उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 11:43 AM (IST)

चंडीगढ़/सुशील राज। सेक्टर 32 में मोटरसाइकिल खरीदने बेचने को लेकर हुए विवाद में आस पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दूसरे को चाकू मार मौत के घाट उतार दिया। वारदात रविवार देर शाम सेक्टर 32 स्थित कॉलोनी की है। जहां पीड़ित युवक द्वारा बेची गई मोटरसाइकिल की पूरी पेमेंट ना मिलने के कारण रोके गए कागजों लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। क्या विवाद इतना बढ़ गया कि बाइक खरीदने वाले आरोपी ने बेचने वाले को चाकू मार मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सेक्टर 32 अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान सेक्टर 32 कॉलोनी के रहने वाले 18 वर्षीय निखिल के रूप में हुई है।  ममले में सेक्टर 34 थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर वारदात को अंजाम दे फरार आरोपी 20 वर्षीय अभी निवासी सेक्टर-32 कॉलोनी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय निखिल अपने परिवार के साथ सेक्टर 32 स्थित कॉलोनी में रहता है। निखिल के पास एक मोटरसाइकिल थी। जिसे उसने सेक्टर 32 कॉलोनी में ही रहने वाले 20 वर्षीय अभी नाम के युवक को बेची थी। पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकिल की पूरी पेमेंट ना होने के चलते निखिल ने कुछ कागजात रोक रखे थे। रोके गए कागजों को लेने के लिए आरोपी लगातार निखिल को कहता रहता था। लेकिन बकाया पैसे ना मिलने के चलते पीड़ित द्वारा कागज आरोपी को नहीं दिए जा रहे थे। इन्हीं कागजों को लेकर रविवार रात दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बाइक खरीदने वाले अभी नाम के युवक ने मोटरसाइकिल बेचने वाले निखिल पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में पड़े युवक को सेक्टर-32 अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने 18 वर्षीय निखिल को मृत घोषित कर दिया। ममले में सेक्टर 34 थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर वारदात को अंजाम दे फरार आरोपी 20 वर्षीय अभी निवासी सेक्टर-32 कॉलोनी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sushil Raj

Recommended News

Related News