चंडीगढ़ में पूर्ण लॉकडाऊन की आशंका के चलते ग्रेन मार्कीट में खरीददारी करने पहुंचे सैंकड़ों लोग

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 12:38 AM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): हरियाणा में पूर्ण लॉकडाऊन और पंजाब में सख्ती बढ़ाए जाने के बाद सोमवार को चंडीगढ़ में लॉकडाऊन लगाए जाने को लेकर लोगों के मन में सुबह से ही आशंकाएं बनी रही। इसी के चलते सोमवार सुबह से ही सैक्टर-26 स्थित ग्रेन मार्कीट में राशन और सब्जी की खरीददारी करने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी।

दोपहर होने तक यह और बढ़ गई। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सैक्टर-26 थाना पुलिस को स्थिति संभालनी पड़ी। सैक्टर-26 थाने से एक ए.एस.आई. के नेतृत्व में पुलिस टीम यहां पहुची। टीम ने लोगों के वाहनों के चालान काटने शुरू किए तो लोग आनन-फानन में यहां से निकलते नजर आए। 

 


गौरतलब है कि ग्रेन मार्कीट में सोमवार को सब्जी मंडी नहीं लगती लेकिन इसके बावजूद यहां सब्जी बेचने और खरीदने वालों की मारामारी रही। राशन खरीदने के लिए भी भारी संख्या में लोग दुकानों में नजर आए। लोग अपने घर के लिए कई दिनों का राशन अपने वाहनों में लादते हुए नजर आए। कई दुकानों के बाहर लोगों की लंबी लाइनें थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News