कबूतरबाजों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : विज

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 10:31 PM (IST)

चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कबूतरबाजी के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है, अब तक करीब 550 कबूतरबाजी मामलों में लिप्त आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यमुनानगर में हत्या मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विज ने कबूतरबाजी के 2 मामलों में संबंधित जिलों के एस.पी. को फोन कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विज के समक्ष पिहोवा से आए व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके बेटे को पुर्तगाल भेजने के नाम पर उससे 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई, मगर अब तक आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस पर गृह मंत्री ने कुरुक्षेत्र के एस.पी. को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। करनाल से आए व्यक्ति ने बेटे को विदेश भेजने के नाम पर 26 लाख की ठगी करने की शिकायत की। विज ने इस मामले में भी पुलिस अधिकारियों को सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आरोपी के खिलाफ रैड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाए। 

 


यमुनानगर में हत्या मामले में होगी कड़ी कार्रवाई 
यमुनानगर में गत दिवस हुई हत्या मामले में यमुनानगर से आए लोगों ने गृह मंत्री से मुलाकात की। गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ की जाएगी। इसी प्रकार, अम्बाला छावनी निवासी व्यक्ति ने गृह मंत्री को शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि उसके बेटे को नौकरी दिलवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने उससे ठगी की, इस मामले में गृह मंत्री ने पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए। पानीपत निवासी व्यक्ति ने मारपीट व धमकी देने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की, तोपखाना बाजार निवासी व्यक्ति ने घर में घुसकर मारपीट व धमकी देने, महेशनगर निवासी व्यक्ति ने उसपर मारपीट मामले में झूठा फंसाने का आरोप लगाया जिस पर गृह मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News