वैंडर एक्ट से संबंधित सभी मामले एक ही कोर्ट में शिफ्ट

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 10:03 AM (IST)

चंडीगढ़(रमेश) : चंडीगढ़ व आसपास के राज्यों में बैठे रेहड़ी-फड़ी वालों को हटाने या उन्हें बिठाने के लिए केंद्र की योजना व आम लोगों द्वारा रेहड़ी-फड़ी वालों के विरोध में दाखिल सभी याचिकाओं पर एक ही कोर्ट में सुनवाई होगी। 

चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने बुधवार को सुनवाई के लिए आई सभी याचिकाएं व अपीलों को जस्टिस राजीव शर्मा की कोर्ट में रैफर कर दिया है, जिन्होंने सैक्टर-22 से रेहड़ीवालों को एक माह में हटाने के आदेश पारित किए थे और पुलिस विभाग को प्रशासन की कार्रवाई में मदद देने को कहा है। 

उक्त मामले में एक माह बाद यानी 10 अक्तूबर को कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी है, उसी दिन बाकी रैफर हुई याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी। याचिकाओं में पंचकूला वैंडर्स एसोसिएशन, सैक्टर-15 रैजीडैंट्स वैल्फेयर एसोसिएशन, सैक्टर-17 मार्कीट एसोसिएशन द्वारा दाखिल याचिका भी शामिल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News