हाईटैक ड्रोन के जरिए शहर में कर्फ्यू तोड़ने वालों पर रहेगी पैनी नजर

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 01:32 PM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : कोरोना वायरस के चलते हाईटैक ड्रोन के जरिए शनिवार को सैक्टर-39 की ग्रेन मार्कीट परिसर को सैनेटाइज किया गया। मेयर राजबाला मलिक और निगम कमिश्नर के.के. यादव भी मौजूद रहे। कोरोना को लेकर चंडीगढ़ में चल रही स्थिति को देखते हुए ही ड्रोन से एरिया को सैनीटाइज करने का फैसला लिया गया था। निगम को सी.एस.आर. के तहत एक प्राइवेट कंपनी ये ड्रोन प्रदान कर रही है। दूसरा ड्रोन भी रविवार को आ जाएगा, जिसे भी काम में लगा दिया जाएगा। वायुसेना की निगरानी में निगम ये ड्रोन से एरिया को सैनेटाइज व अन्य काम कर रहा है, क्योंकि इसे उड़ाने के लिए वायुसेना की परमिशन भी अनिवार्य होती है इसलिए इस दौरान वायुसेना के अधिकारी भी उपस्थित थे। कर्फ्यू तोड़ने वालों पर रखेगा नजर : इस हाईटैक ड्रोन के जरिए शहर में कर्फ्यू और लॉकडाऊन के नियमों को तोडऩे वालों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। साथ ही शहर में सील किए गए संक्रमण प्रभावित इलाकों में भी नजर रखने में नगर निगम के अधिकारियों को मदद मिल सकेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News