सिप्पी मर्डर केस में गिरफ्तार जज की बेटी कल्याणी को हाईकोर्ट से राहत नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 10:01 PM (IST)

चंडीगढ़,(रमेश हांडा): इंटरनैशनल शूटर व हाईकोर्ट के वकील रहे सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू हत्या मामले में जेल में बंद हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की जज की बेटी कल्याणी सिंह को बुधवार भी जमानत याचिका पर कोई राहत नहीं मिली। जस्टिस अनूप चितकारा पर आधारित बैंच में मामले की सुनवाई हुई, कोर्ट ने सभी प्रवादियों को कोर्ट में शपथपत्र देकर यह बात स्वीकार करने को कहा है कि किसी को इस मामले की सुनवाई से कोई ऐतराज नहीं है। मामले की सुनवाई 1 अगस्त तक स्थगित कर दी है।

 


कल्याणी सिंह करीब 50 दिन से जेल में बंद है, जिसकी जमानत याचिका सी.बी.आई. की विशेष अदालत खारिज कर चुकी है। हाईकोर्ट में दाखिल जमानत याचिका में कहा गया है कि कल्याणी के खिलाफ कोई सीधा सबूत नहीं है कि वह सिप्पी की हत्या में शामिल थी जबकि सी.बी.आई. भी 2020 में कह चुकी है कि उन्हें कल्याणी के खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिसके आधार पर उसे आरोपी बनाया जा सके। 20 सितम्बर 2015 में सिप्पी का सैक्टर-27 के पार्क में गोली मार कर कत्ल कर दिया गया था। जिसकी सी.सी.टी.वी. फुटेज में कल्याणी और एक अन्य व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News