1800 हैल्थ वर्करों में से सिर्फ 74 ने लगवाई वैक्सीन

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 01:27 AM (IST)

पंचकूला (आशीष): पंचकूला में 16 जनवरी को कोविशील्ड वैक्सीन लॉन्च हुई थी। इसमें हैल्थ वर्करों को भरोसा दिलवाने के लिए सबसे पहले डी.जी. हैल्थ और डायरैक्टर लेवल के डॉक्टरों ने खुद को वैक्सीन लगवाई थी। इसके बाद दूसरे डॉक्टरों ने भी खुद को टीका लगवाया और दूसरे हैल्थ वर्करों को वैक्सीन लगवाने के लिए मोटीवेट किया।

 

वैक्सीन लॉच हुए 41 दिन हो गए है, लेकिन अभी भी पंचकूला स्वास्थ्य विभाग कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड अपने ही सभी वर्करों को वैक्सीन लगाने में फेल हो गया है। विभाग की ओर से वैक्सीन को लेकर अपने ही हैल्थ वर्करों को भरोसा नहीं दिया जा सका। जिसका नतीजा यह है कि 41 दिन बाद भी रजिस्टर्ड 7159 वर्करों में 2820 हैल्थ वर्करों को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकी।


स्वास्थ्य विभाग की हुई फजीहत
 स्वास्थ्य विभाग की तब फजीहत हो गई, जब करीब 5 सैंटरों पर पहली डोज लगवाने के लिए 1800 में से सिर्फ 74 हैल्थ वर्कर ही सैंटर पर पहुंचे। वीरवार को विभाग की ओर से 5 सैंटर बनाए गए थे, जिनमें 1800 हैल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जानी थी। इसमें 5 सैंटरों पर 230 हैल्थ वर्करों ने वैक्सीन लगवाई, जिसमें पहली डोज लगवाने वाले मात्र 74 वर्कर थे और दूसरी डोज लगवाने वाले 156 वर्कर सैंटरों पर पहुंचे।

इनसे अच्छा रिजल्ट फं्रट लाइन वर्करों का है, वीरवार को भी कुल 2000 वर्करों को टीका लगाया जाना था, जिसमें 200 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल थे। इसमें 191 फ्रंट लाइन वर्करों ने खुद को वैक्सीन लगवाई। अगर दोनों वर्करों की बात करें तो 41 दिन बाद 4339 हैल्थ वर्करों ने पहली डोज लगवाई है, जबकि 21 दिन में ही 5361 फ्रंट लाइन वर्करों ने पहली डोज लगवा ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News