लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के प्रयास जारी : सिद्धू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 12:21 PM (IST)

खरड़(रणबीर) : पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार ने काफी सुधार किए हैं। पंजाब में जो सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना चल रही है उसके बहुत बेहतर नतीजे आए हैं। सरकार को पहले डाटा कम मिल रहा था। 

लेकिन अब सरकार की तरफ से विभागों के साथ तालमेल कर पूरा डाटा एकत्रित किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में मुकम्मल डाटा हासिल कर लिया जाएगा। वह आज इंंडियन नैशनल कांग्रेस ट्रेड यूनियन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत हैल्थ कार्ड बनाने के लिए नया टैंडर निकाला गया है।

पंजाब में इस स्कीम को कामयाब करने के लिए प्राईवेट कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया जा रहा है जल्द ही इस के वर्क आर्डर हो जाएंगे। पंजाब में सवा दो करोड़ कार्ड बनने हैं जिससे पंजाब की 75 प्रतिशत आबादी कवर होनी है। सरकार की तरफ से 400 डाक्टर और 300 ई.एम.ओ. जल्द भर्ती किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News