पिछले साल के मुकाबले इस साल सितम्बर में जी.एस.टी. कलैक्शन में 10 प्रतिशत की गिरावट

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 11:46 PM (IST)


कोरोना का असर : सितम्बर 2019 में 157 करोड़ था, इस साल सितम्बर में 141 करोड़ रुपए 
चंडीगढ़, (राजिंद्र शर्मा): कोरोना के कारण गुड एंड सर्विस टैक्स (जी.एस.टी.) की कलैक्शन पर बड़ा असर पड़ा है। जी.एस.टी. कलैक्शन में अगर पिछले साल सितम्बर के मुकाबले इस साल 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सितम्बर 2019 में जी.एस.टी. कलैक्शन करीब 157 करोड़ रुपए था जबकि इस साल ये सितम्बर में कम होकर 141 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले महीने अगस्त में भी इसमें 13 फीसदी की कमी देखी गई थी। जी.एस.टी. पैट्रोल और शराब को छोड़कर अन्य पर वसूला जाता है। वहीं, हैरानी की बात है कि पंजाब और हरियाणा में इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले ज्यादा जी.एस.टी. संग्रह हुआ है। पिछले साल के मुकाबले सितम्बर महीने में पंजाब ने 5 प्रतिशत तो हरियाणा ने 15 प्रतिशत ज्यादा जी.एस.टी. कलैक्शन किया है। 

पिछले महीने के मुकाबले सिर्फ दो करोड़ रुपए का इजाफा 
अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि दो से तीन महीनों में शहर की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी लेकिन जी.एस.टी. कलैक्शन में इसका ज्यादा कुछ असर देखने को नहीं मिला। हालत ये है कि अभी भी शहर के उद्योग पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ पाए हैं। जुलाई और अगस्त में व्यापारों और उद्योगों पर से लगभग सभी तरह की बंदिशें हट गई थी, बावजूद इसके जी.एस.टी. कलैक्शन में पिछले साल के मुकाबले काफी कमी देखी गई। अगस्त के मुकाबले सितम्बर में महज दो करोड़ रुपए की ही जी.एस.टी. कलैक्शन में वृद्धि हुई है। इसमें आई कमी को लेकर न छापने की शर्त पर प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ में लॉकडाऊन के बाद से लगातार स्थिति बेहतर हो रही है। अप्रैल, मई, जून और जुलाई की अपेक्षा जी.एस.टी. कलैक्शन में इजाफा हो रहा है। अप्रैल और मई महीने में सबसे ज्यादा घाटा हुआ था, क्योंकि इस दौरान सभी काम ठप्प थे। अब धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में स्थिति के सामान्य होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News