पुलिस ऐसी सख्ती करे कि प्रदेश की जनता लॉकडाऊन समझे : विज

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 10:02 PM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि बाजारों, साप्ताहिक हाट, शॉपिंग सैंटर, खेल के मैदानों जैसे भीड़-भाड़ वाले एवं सभी सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल को तैनात किया जाए, ताकि कोविड नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा सके। विज ने कहा कि प्रदेश भर में पुलिस की ऐसी उपस्थिति दिखनी चाहिए ताकि आम जनता इसे लॉकडाऊन समझे।

 

उन्होंने कहा कि कोविड से बचने के लिए पुलिस की सख्ती के साथ-साथ आम लोगों को खुद से सावधानी बरतनी चाहिए शुक्रवार को चंडीगढ़ सचिवालय दफ्तर में गृह मंत्री ने पुलिस अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए कोविड नियमों को कड़ाई से लागू करवाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए पुलिस को किसी भी प्रकार की ढील नहीं देने के आदेश दिए हैं। इसके तहत राज्य में प्रतिदिन सायं 6 बजे के बाद दुकानें बंद रखने, कोरोना कफ्र्यू रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाए जाने, इनडोर के लिए 50 लोगों तथा आउटडोर के लिए 200 लोगों की मंजूरी सहित कार्यक्रम करने संबंधित आदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।


विज ने कहा कि इसके अलावा क्लबों, बैंक्वेट हॉल, विवाह समारोह एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों में चैकआऊट करने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और स्थानीय नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ताकि कार्यक्रमों में आमंत्रित लोगों की संख्या अधिकतम सीमा को पार न कर सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी उक्त स्थल पर नियमों की अवहेलना होती पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क व पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


‘ऑक्सीजन की स्थिति भयावह, त्रेहन ने फोन कर विज से मांगी मदद’
हरियाणा में मांग के अनुरूप ऑक्सीजन की सप्लाई बेहतर नहीं हो पा रही है। खासतौर से गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले के निजी अस्पतालों में समय से ऑक्सीजन की खेप नहीं पहुंच पा रही है। हालात यह हैं कि उत्तर भारत के सबसे बड़े निजी अस्पतालों में शुमार गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भी ऑक्सीजन की सप्लाई समय से नहीं पहुंच पा रही है। जबकि वहां पर कोविड के करीब 450 गंभीर मरीज दाखिल हैं। बताया गया कि मेदांता ग्रुप के चेयरमैन डा. नरेश त्रेहन ने विज को फोन करके सप्लाई सुचारू करने की डिमांड की। वहीं गुरुग्राम के ही एक और निजी अस्पताल फोॢटस में भी वीरवार की रात ऑक्सीजन की सप्लाई महज 3 घंटे की रह गई थी। जहां स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों पर देर रात तक एक टैंकर पहुंचाया गया। पूर्व में गुरुग्राम जिले में ऑक्सीजन की सप्लाई राजस्थान के भिवाड़ी से आती थी जिस पर राजस्थान सरकार ने रोक लगा दी है। 


‘केंद्रीय पूल से हरियाणा को कम मिली ऑक्सीजन, दिल्ली की सप्लाई बनी बाधा’
ऑक्सीजन के हालात पर नजर डालें तो दिल्ली भी हरियाणा से ऑक्सीजन की डिमांड कर रहा है करीब 140 एम.टी. ऑक्सीजन हरियाणा को दिल्ली को भेजनी भी है। वहीं हरियाणा को केंद्रीय पूल से मात्र 170 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मंजूरी मिली हुई है। बताया गया कि वीरवार रात को पानीपत प्लांट से दिल्ली को 140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजनी थी, लेकिन दिल्ली से आए अफसरों ने प्लांट से 171 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भर लिया। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।
‘रेडीसिमर के लिए जिलों में बनाई गई मॉनिटरिंग कमेटी’
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेडीसिमर इंजैक्शन की उपलब्धता और मरीजों को देने के बारे में जिला स्तर पर एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में सभी जिलों से दो से तीन डाक्टरों को शामिल किया गया है जो अपने-अपने जिले में जरूरत के हिसाब से मरीजों को इंजैक्शन दिलवाने का काम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News