पी.एस.पी.सी.एल. का सहायक जे.ई. 20,000 रिश्वत लेते काबू

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 09:30 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): विजीलैंस ब्यूरो ने पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड(पी.एस.पी.सी.एल.) सब-डिविजन चीमा, जिला संगरूर में तैनात सहायक जे.ई. जसपाल सिंह को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया।

 


विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त सहायक जे.ई. को मलकीत सिंह, निवासी गांव भ_लां, जिला बरनाला की शिकायत पर 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त सहायक जे.ई. द्वारा गांव सतौज में उसकी बहन के घर के नजदीक बिजली का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के बदले 50,000 रुपए की मांग की गई है।

विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त सहायक जे.ई. को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में पहली किस्त के तौर पर 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकद्दमा दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News