करोड़ों का नहीं चूका पाया ग्लास पैलेस, बैंक ने सील की प्रॉपर्टी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 01:07 PM (IST)

डेराबस्सी (गुरप्रीत): बैंक से प्रॉपर्टी लोन लेकर न लौटने पर बैंक ने चंडीगढ़-अम्बाला हाईवे पर गांव जवाहरपुर के नजदीक स्थित ग्लास पैलेस फर्नीचर हाऊस की जमीन पर कब्जा कर लिया। बैंक कर्मचारी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और कार्रवाई करने लगे जिससे वह मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों पर भारी पुलिस बल के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रैट व तहसीलदार नवप्रीत सिंह मौके पर मौजूद थे। उन्होंने मौके पर बैंक अधिकारियों की सहायता की।

 

ड्यूटी मजिस्ट्रैट नवप्रीत सिंह ने कहा कि ग्लास पैलेस संचालकों ने केनरा बैंक से जमीन पर लोन लिया था। अब तक ब्याज सहित राशि बढ़कर 9 करोड़ 97 लाख 50 रुपए हो गई है। बैंक ने पैसे वसूली के लिए अदालत का सहारा लिया।  अदालत के आदेशों के बाद बैंक ने जमीन पर कब्जा करने की प्रक्रिया शुरू की, जो देर शाम तक जारी रही। वहीं, शोरूम के मालिकों ने कहा कि किसी कारण से वे बैंक लोन का भुगतान नहीं कर सके और वे कब्जे की प्रक्रिया में बैंक को पूरा सहयोग दे रहे हंै। डेराबस्सी के पुलिस प्रमुख वीरेंद्र सिंह भी मौके पर मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News