गौरी श्योराण ने टीम इवैंट में जीता स्वर्ण और एकल में कांस्य

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 01:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खुद को साबित कर चुकी शूटर गौरी श्योराण ने एक और उपलब्धि हासिल की है। गौरी ने मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैम्पियनशिप के 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल वूमैन टीम इवैंट में स्वर्ण तथा इसी इवैंट के एकल वर्ग में रजत पदक पर निशाना साधा। दोनों इवैंट में पदक जीतने के बाद गौरी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।  वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप 2020 में चैक रिपब्लिक में खेली जाएगी।

 

पिता बोले—बेटी पर गर्व
गौरी के पिता आई.ए.एस.अधिकारी जगदीप श्योराण कहते हैं कि अक्सर आई.ए.एस. अधिकारी अपने बच्चों को आई.ए.एस. बनाने को तरजीह देते हैं, लेकिन मैंने अपने बच्चों को खेल के प्रति समर्पित किया है। खुशी की बात है आज मेरी बेटी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीत रही है। मुझे मेरी बेटी पर गर्व है। 

 

हरियाणा सरकार भीम अवॉर्ड से भी कर चुकी सम्मानित
हरियाणा की इस होनहार बेटी की उपलब्धियों को देखते हुए हरियाणा सरकार 2016-17 के भीम अवॉर्ड से भी सम्मानित कर चुकी है। गौरी को यह अवार्ड कई अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतने के बाद मिला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News