विदेश भेजने के नाम पर अफगानी स्टूडैंट से ठगे अढ़ाई लाख रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 10:05 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : क्वीन ओवरसीज इमीग्रेशन कंपनी की मालकिन ने कनाडा के वर्क वीजा लगवाने के नाम पर अफगानी स्टूडैंट से 2 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। उसने न तो रुपए लौटाए और न ही वीजा लगवाया। 

सैक्टर-27 निवासी स्टूडैंट सेमुल्लाह इमेज ने शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-34 थाना पुलिस ने इमीग्रेशन कंपनी मालकिन मलकियत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सैक्टर-27 निवासी सेमुल्लाह इमेज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे कनाडा में वर्क वीजा पर जाना था। 

इस दौरान उसने वीजा लगवाने के लिए सैक्टर-34 की क्वीन ओवरसीज इमीग्रेशन कंपनी की मालकिन मलकियत कौर से संपर्क किया। मलकियत कौर ने कनाडा के वर्क वीजा लगवाने के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए मांगे। उसने मलकियत को रुपए और कागजात सौंप दिए। रुपए लेने के बाद मलकियत कौर ने उसका वीजा नहीं लगाया। स्टूडैंट ने रुपए मांगे तो वह बहाने बनाने लगी। स्टूडैंट ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News