कस्टमर का ATM कार्ड इश्यू कर निकाले 20 हजार

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 09:47 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : पी.एन.बी. सैक्टर-9 की महिला कर्मी ने कस्टमर का ए.टी.एम. कार्ड इश्यू कर 20 हजार रुपए निकलवा लिए। साथ ही बैंक से ए.टी.एम. कार्ड की डिटेल वाला रजिस्टर भी चोरी कर लिया। मामले का खुलासा हुआ तो बैंक के चीफ मैनेजर दयालु डेक की शिकायत पर महिला कर्मचारी कुसुम लता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

रजिस्टर चोरी कर खुद करवाई एफ.आई.आर. :
ढकौली निवासी सरोज देवी ने बैंक में बताया कि उसके खाते से ए.टी.एम. के जरिये 20 हजार रुपए निकाले गए हैं जबकि उन्होंने ए.टी.एम. कार्ड इश्यू ही नहीं करवाया है। कैश अमरावती एन्क्लेव स्थित एस.बी.आई. के ए.टी.एम. से निकाला गया है। 

जांच में पता लगा कि ए.टी.एम. बैंक में सी.टी.ओ. तैनात कुसुमलता ने इश्यू किया था। कैश निकालने के लिए कुसुम ने कस्टमर के मोबाइल नंबर की जगह खुद का नंबर डाला था। यही नहीं, बैंक के अंदर से कुसुम लता ने रजिस्टर चोरी कर गुम होने की एफ.आई.आर. भी सैक्टर-3 थाने में दर्ज करवाई थी। रजिस्टर चोरी करते हुए वह सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद बैंक ने उसे निलंबित कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News