आकाश में धूल की परत के कारण सभी फ्लाइट्स रद्द, परेशान हुए यात्री

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 08:26 PM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : वायुमंडल में छाई धूल के चलते विजिबिलिटी खराब होने के कारण चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से वीरवार को सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ विमानन कंपनियों ने दिल्ली से फ्लाइट्स का संचालन किया। रद्द की गईं फ्लाइट्स में मुंबई, दिल्ली, पुणे, इंदौर, बेंगलूरू, अहमदाबाद, श्रीनगर, हैदराबाद, कुल्लू, जयपुर, लेह, दुबई, शारजाह की फ्लाइट्स शामिल हैं। 

चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट केपब्लिक रिलेशन ऑफिसर दीपेश जोशी ने बताया कि राजस्थान से चली धूलभरी आंधी का असर वायुमंडल पर बना है। इस कारण विजिबिलिटी कम हो गई है। विजिबिलिटी 2500 मीटर तक होने पर ही विमान उड़ाया जा सकता है लेकिन यहां विजिबिलिटी सुबह के समय 800 और दोपहर तक 1500 मीटर थी। सभी विमानन कंपनियों ने यात्रियों के पैसे रिफंड कर दिए।  

चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से रोजाना 29 फ्लाइट्स का संचालन होता है। अधिकारियों का कहना है कि यदि शुक्रवार को भी मौसम साफ नहीं होगा तो फ्लाइट्स का संचालन मुश्किल होगा। 

रनवे में आई.एल.एस. स्टिम की वायरिंग होती तो फ्लाइट्स न होतीं कैंसिल :
एयरफोर्स व एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से हाल ही में रनवे विस्तार के कार्य का कुछ हिस्सा पूरा हुआ है लेकिन अभी लैंङ्क्षडग इंस्ट्रूमैंट सिस्टम कैट-3 (आई.एल.एस.) के लिए जो लाइट्स लगाई जाती हैं, उनका कार्य पूरा नहीं हो सका है। अधिकारियों का कहना है कि रनवे के निर्माण के समय वायरिंग के लिए जगह छोड़ रखी है। शीत ऋतु शुरू होने से पहले ही आई.एल.एस. कैट-3 का कार्य पूरा हो जाएगा। 

शारजाह के लिए दिल्ली से चलाई फ्लाइट :
चंडीगढ़ से एयर इंडिया की शारजाह जाने वाली फ्लाइट को वीरवार को चंडीगढ़ की जगह दिल्ली से चलाया गया। ऐसे में एयरलाइंस कंपनी ने यात्रियों को सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा। जो लोग दिल्ली से सफर नहीं करना चाहते थे, उनके पैसे वापस कर दिए गए। बैंकॉक की फ्लाइट को भी चंडीगढ़ के बजाय दिल्ली में लैंड करवाया गया और वहां से चंडीगढ़ आने वाले यात्रियों को कैब की सुविधा मुहैया करवाई गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News