प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत हरियाणा में बने 26 हजार घर

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 08:06 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): हरियाणा में हर परिवार को छत मुहैया करवाने के लक्ष्य के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बी.एल.सी. घटक के अनुसार हरियाणा में 26,243 घर बनाए गए हैं, जिसके लिए लाभाॢथयों को 341.92 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी गई है। क्रेडिट ङ्क्षलक सबसिडी स्कीम के तहत भी 32,216 लाभाॢथयों को होम लोन मंजूरी किया गया है व 674.95 करोड़ रुपए की ब्याज सबसिडी दी गई है। यह जानकारी मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में हुई प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की 15वीं बैठक में दी गई।

 


संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभाॢथयों के नेतृत्व में व्यक्तिगत घर निर्माण (बी.एल.सी.) घटक के तहत वाल्मीकि बस्ती, करनाल के लाभाॢथयों को जल्द से जल्द प्लॉट आबंटित कर लैटर ऑफ इंटैंट जारी होने के 15 दिन में घर बनाने के लिए पहली किस्त जारी हो जानी चाहिए। इसी प्रकार, अगली किस्त जारी करने और बैंकों के माध्यम से ऋण की सुविधा देने के लिए समयावधि तय की जानी चाहिए ताकि लोग जल्द से जल्द आवास का निर्माण कर सकें। 

 


-वर्ष 2022-23 में 20 हजार घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित
कौशल ने हाऊसिंग बोर्ड की ओर से निर्मित 9000 से ज्यादा घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को देने के लिए नीतिगत संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा वर्ष 2021-22 के लक्ष्य को लगभग पूरा कर लिया गया है और वर्ष 2022-23 में 20 हजार घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News