अवैध शराब की 30 पेटियां सहित 2 आरोपी काबू

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 08:15 PM (IST)

मोहाली,(संदीप): चंडीगढ़ से अवैध तरिके से पंजाब में शराब की खैप लेकर जाने वाले 2 आरोपियों को फेस-8 थाना पुलिस ने काबू कर लिया है पुलिस ने आरोपियों की कार में से कुल 30 अवैध शराब की पेटियां बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कार चालक राकेश कुमार और उसके साथ बैठे साथी मंजीत सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया जहां दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी राकेश कुमार अरोड़ा की देखरेख में फेस-8 थाना पुलिस ने एरियां में नाका लगा कर एक कार को रोका। कार की चेकिंग करने पर पुलिस को कार में से शराब की 30 पेटियां बरामद की। इन शराब की पेटियों पर सेल फॉर चंडीगढ़ लिखा हुआ था। कार चालक जिसकी पहचान राकेश के तौर पर हुई और उसका साथी मंजीत सिंह इन शराब की पेटियों को अपने साथ लेकर जाने से संबंधित किसी भी प्रकार का दस्तावेज पुलिस को नही दिखा पाए। जांच के आधार पर ही पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबाकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। शराब की तस्करी के बारे में दोनों से गहन पूछताछ की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि वे चंडीगढ़ में से बिना परमिट शराब लाकर पंजाब में दोगुना दाम पर बेचने वाले थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News