‘मुख्यमंत्री ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व का लोगो किया जारी’

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 08:11 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी के अप्रैल-मई 2021 के दौरान राज्य स्तर पर मनाए जाने वाले 400वें प्रकाश पर्व संबंधी जश्नों का लोगो वर्चुअल ढंग से जारी किया। पहले प्रस्तावित दो पड़ावों के जश्नों की जगह कोविड के कारण अब यह जश्न एक ही पड़ाव में मनाए जाएंगे।
इन जश्नों संबंधी कार्यकारी समिति की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि देश के धर्म निरपेक्ष ढांचे को देखते हुए ‘ङ्क्षहद की चादर’ के सालभर चलने वाले जश्नों को ‘सर्व धर्म’ वर्ष के तौर पर समॢपत किया जाए।

 

वर्चुअल मीटिंग के दौरान यह भी तय किया गया कि मुख्य प्रोग्राम 23 अप्रैल, 2021 को शुरू होकर 1 मई को शानदार ढंग से समाप्त हो। अमृतसर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के जन्म स्थान गुरु का महल से 23 अप्रैल को एक नगर कीर्तन शुरू होकर बाबा बकाला में पहुंचेगा और जश्नों की शुरूआत करेगा।
पर्यटन मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को इस ऐतिहासिक मौके पर किए जाने वाले विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर के साथ संबंधित राज्य के सभी 103 ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में विशेष विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि इस संबंध में 80 गांवों में से प्रत्येक को 40-50 लाख रुपए और 23 शहरी क्षेत्रों को विकास के लिए एक करोड़ रुपए की राशि आबंटित की जाए।

कै. अमरेंद्र सिंह ने विधानसभा के स्पीकर और विधायक राणा के.पी. सिंह का यह सुझाव भी मंजूर कर लिया कि गुरु साहिब के साथ जुड़े दो कस्बों श्री आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब के लिए अलग तौर पर विकास प्रोजैक्ट और फंड का उपबंध किया जाए।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव विनी महाजन को कहा कि समूह संबंधित विभागों के सचिवों के साथ विचार-विमर्श करके प्रोजैक्टों और होने वाले खर्चों की विस्तृत सूची तैयार की जाए और मंजूरी के लिए कार्यकारी समिति को पेश की जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यह सूची भारत सरकार को भी फंड के लिए भेजी जाए, क्योंकि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व जश्नों के लिए एक समिति बनाई जा चुकी है।

वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने मीटिंग के दौरान बताया कि एक बार प्रोजैक्टों की सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद उनके विभाग की तरफ से राज्य स्तर पर अपेक्षित फंङ्क्षडग का प्रबंध कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikash thakur

Recommended News

Related News