स्ट्रीट लाइटों से बिजली चोरी, ग्माडा अधिकारी बेखबर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 01:21 PM (IST)

नयागांव(मुनीष) : न्यू चंडीगढ़ में गमाडा की ओर से करोड़ों की लागत से एल.ई.डी. लाइटें लगाई गई हैं, ताकि रात के समय वाहन चालक को कोई परेशानी न हो सके, लेकिन इन एल.ई.डी. लाइटों बिजली चोरी की जा रही है और गमाडा के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। 

PunjabKesari

न्यू चंडीगढ़ में पुल के नीचे झोपड़ी डालकर रह रहे लोग गमाडा की सरकारी लाइटों से कुंडी लगाकर झोपड़ी में लाइट ले रहे हैं। इसको लेकर आने-जाने वाले लोगों में भी रोष पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि खुलेआम सरकारी लाइटों में कुंडी लगाकर चोरी की जा रही है और गमाडा के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।

कहीं लाइट नहीं तो कहीं पोल टेढ़े :
न्यू चंडीगढ़ में भले ही सी.एम. कैप्टन अमरिंदर सिंह का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन इसके बावजूद गमाडा के अधिकारियों की ओर से लाइटों की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

PunjabKesari

आलम यह है कि कई जगह तो पोल ही टेढ़े हो रखे हैं और गिरने की कगार पर हैं। वहीं कुछ पोलों पर तो लाइट ही नहीं है। तोगा-बूथगढ़ रोड और चंडीगढ़ बैरियर से माजरा टी प्वॉइंट तक यही हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News