हरियाणा में ओपन एक्सेस से बिजली लेने वाले उपभोक्ताओं को देना होगा अतिरिक्त सरचार्ज

punjabkesari.in Monday, Nov 08, 2021 - 07:18 PM (IST)

चंडीगढ़,  (विजय गौड़) : हरियाणा में ओपन एक्सेस के जरिए बिजली खरीदने वाले उपभोक्ताओं को अब अतिरिक्त सरचार्ज देना होगा। हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेट्री कमिशन (एच.ई.आर.सी.) ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (यू.एच.बी.वी.एन.एल.) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (डी.एच.बी.वी.एन.एल.) की ओर से फाइल की गई पटीशन पर यह फैसला लिया है।

 

दोनों निगमों ने अपनी पटीशन में कमिशन से अतिरिक्त सरचार्ज लगाने की मंजूरी मांगी थी। जिस पर कमिशन के चेयरमेन आर.के. पंचनंदा और सदस्य नरेश सरदाना ने इन उपभोक्ताओं से 99 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से अतिरिक्त सरचार्ज वसूलने का आदेश सुनाया है। यह सरचार्ज तब तक वसूल किया जाएगा जब तक कमिशन इसे रिवाइज नहीं करता है। ओपन एक्सेस कैटेगरी में वे उपभोक्ता आते हैं जो निगमों से बिजली न लेने की बजाय सीधे मार्कीट से खरीदते हैं। अतिरिक्त सरचार्ज लगाने से पहले कमिशन ने सभी स्टेक होल्डर्स से उनके सुझाव और आपत्तियां भी मांगी थी। इस दौरान उपभोक्ताओं के सुझाव भी आए। जिसके आधार पर कमिशन ने अतिरिक्त सरचार्ज लगाने के लिए मंजूरी दे दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vijay gour

Recommended News

Related News