घरों में ही पढ़ी जाएगी ईद की नमाज

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 12:01 PM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): ईद की मुबारकबाद देने के लिए डी.जी.पी. संजय बेनिवाल सैक्टर-20 स्थित जामा मस्जिद पहुंचे । मौलाना अजमल खान और शहर की विभिन्न मस्जिदों की मौलवियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

 

आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए डी.जी.पी. ने सभी को 7 क्विंटल सेवइयां भेंट कर मुबारकबाद दी [उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई हम सभी को आपसी भाईचारे से मिलकर जीतनी है।चंडीगढ़ पुलिस शहर वासियों की सुरक्षा और सहायता के लिए दिन- रात काम कर रही है। 

 

इस दौरान मौलाना अजमल खान ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला अवसर होगा जब ईद की नमाज मस्जिद में नजाकर घरों में पढ़ी जाएगी । कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ी जा रही इस लड़ाई में उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों की ईद की नमाज घर में पढ़ने  की अपील की। इस मौके पर रिटायर्ड इंस्पैक्टर जायद परवेज खान, कांग्रेसी नेता अनवार उल हक, डी.आई.जी. ओमवीर बिश्नोई व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News