पति समेत 7 लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 11:00 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : दहेज की मांग से तंग आकर मलोया निवासी नीरू को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में मलोया थाना पुलिस ने अब पति समेत 7 लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। 

मृतका के भाई अमर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मलोया निवासी पति विकास आर्य, ससुर चमनलाल, सास आशा रानी, विशाल आर्य, पंचकूला स्थित हरीपुर निवासी ओमवती, पवन कुमार और करनाल निवासी सुमन को आरोपी बनाया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। 

12 लाख रुपए देने के बाद भी ससुराल वाले करते रहे तंग :
यमुनानगर निवासी अमर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन नीरू की शादी मलोया निवासी विकास आर्य के साथ 25 मार्च, 2013 में हुई थी। शादी के बाद ही पति विकास आर्य, ससुर चमनलाल, सास आशा रानी समेत अन्य लोग कार या फिर पांच लाख की मांग करने लगे। बहन नीरू को आए दिन दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान करने लगे। उन्होंने बहन को देखते हुए परिजनों को पांच लाख रुपए दे दिए। 

2014 में बहन ने बेटी को जन्म दिया लेकिन बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद बहन से दोबारा दहेज की मांग करने लगे। वर्ष 2015 में उन्होंने बहन के घर पर जाकर 17 अप्रैल 2015 में 70 हजार, 17 फरवरी 2016 में 50 हजार और 14 जुलाई 2017 को 60 हजार रुपए कैश दिए। वर्ष 2017 में फिर से बहन के बेटी हुई। इसके बाद उक्त सभी लोग बेटे को लेकर ताने मारने लगे। नवम्बर, 2018 में विकास आर्य, चमनलाल, आशा रानी, विशाल आर्य, ओमवती, पवन कुमार और सुमन 10 लाख की मांग करने लगे।

उन्होंने बहन को कहा कि रुपए लेकर आओ नहीं तो अपने घर पर ही रहना। बहन का घर बसाने के लिए उन्होंने 28 फरवरी, 2019 को 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद एक मार्च, 2019 को चार लाख, 8 मार्च, 2019 को 30 हजार, 29 मार्च, 2019 को एक लाख रुपए बहन के ससुराल पक्ष के लोगों को दिए। रुपए लेने के बाद भी उक्त लोग उसकी बहन को तंग करने लगे।

तबीयत खराब होने की बात कह कर बुलाए थे परिजन :
6 मई, 2019 को ससुर का फोन आया कि नीरू की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में दाखिल है। वह अपने पिता के साथ अस्पताल में पहुंचा तो बहन की मौत हो रखी थी। मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने उसके और पिता के खाली कागज पर साइन करवाकर शव उनके हवाले कर दिया था। 

अमर ने बताया कि दहेज में अभी तक 12 लाख रुपए दे चुके हैं। उन्होंने बहन की दहेज हत्या की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने लीगल राय लेने के बाद उक्त आरोपियों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News