राज्य में अब हर रविवार ‘ड्राई-डे’

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 10:48 PM (IST)

चंडीगढ़, (शर्मा): उपमुख्यमंत्री ओ.पी. सोनी ने लोगों को राज्य में लगातार हर रविवार को ‘ड्राई-डे’ मनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू की वृद्धि को रोकने के लिए यह अनिवार्य है कि लोग हफ्ते में कम से कम एक बार पानी के सभी डिब्बों को साफ करें और लारवे के प्रजनन चक्र को तोड़ें। राज्य के सभी सिविल सर्जनों और महामारी विज्ञानियों से वर्चुअल मीटिंग दौरान सोनी ने बताया कि 12,80,645 घरों में डेंगू संबंधी जांच की गई है और 21,683 घरों में मच्छरों की पैदावार संबंधी रिपोर्ट सामने आई है। उन्होंने कहा कि इसलिए यह अनिवार्य है कि लोग अपने घरों में पानी के जमा होने संबंधी सचेत रहें।

 

अधिक से अधिक लोगों को ड्राई-डे मनाने में शामिल करने के लिए ड्राई-डे शुक्रवार की जगह रविवार को मनाना जरूरी है क्योंकि कामकाजी लोगों के लिए हफ्ते के अंत में सफाई /डिब्बे खाली करने के लिए समय निकालना आसान होता है। उन्होंने कहा कि इससे लारवा प्रजनन निरीक्षण टीमों को अधिक से अधिक घरों तक पहुंच बनाने में सहायता मिलेगी क्योंकि हफ्ते के किसी अन्य दिन के मुकाबले रविवार को लारवा प्रजनन जांच के लिए और ज्यादा लोग घर पर मौजूद होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Recommended News

Related News