सिंघू बॉर्डर पर नृशंस हत्या निंदनीय, कठोर कार्रवाई की मांग : चुघ

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 09:52 PM (IST)

चंडीगढ़, (शर्मा): भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बयान जारी कर कहा कि सिंघू बॉर्डर पर एक निर्दोष व्यक्ति की नृशंस हत्या ने स्पष्ट रूप से साबित किया है कि आपराधिक लोगों ने किसान आंदोलन को पीछे छोड़ दिया है।

 

चुघ ने कहा कि किसानों द्वारा विरोध स्थल पर किसी भी तरह का अपराध एक खतरनाक संकेत है और नृशंस हत्या ने संकेत दिया कि आंदोलन के इरादे से सब ठीक नहीं है। चुघ ने कहा कि किसान नेताओं को विरोध स्थल पर आपराधिक गतिविधियों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अपराधी खुद को आत्मसमर्पण करें। चुघ ने कहा कि तालिबानी सोच को इस आंदोलन का हिस्सा नहीं बनने देना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Recommended News

Related News