न्यू चंडीगढ़ में हर दूसरे हो रहे हैं पशु घायल, प्रशासन बेफीक्र

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 02:53 PM (IST)

चंडीगढ़/मुनीष जोशी। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से चंडीगढ़ से गोंडा जाते समय गांव दुसारना के पास रुक कर खड्डे में पड़े पशु को मौके पर रुकवाया  गया था वहीं इस काम को देखते हुए लोगों में भी मुख्यमंत्री के प्रति खुशी जताई रही है। इसी दौरान न्यू चंडीगढ़ में हर दूसरे दिन सड़क हादसों में पशु घायल हो रहे हैं इस प्रति कई बार लोगों की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचित किया जा चुका है लेकिन कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है हम लोगों ने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार  चरणजीत सिंह चन्नी से न्यू चंडीगढ़ एरिया में घायल पशुओं के इलाज के लिए एंबुलेंस तैनात करने की मांग की है।


सिसवा बद्दी मार्ग पर सुबह से पढ़ा पशु
सिसवा भक्ति मार्ग पर एक घायल होकर पशु सड़क किनारे पड़ा रहा वहीं मौके पर गौ रक्षक संजीव शर्मा, ओम प्रकाश, सुखवंत सिंह, अमित जोशी, दी, पम्मी व अन्य नौजवान पहुंचे वहीं घायल पशु को उठाने के लिए उनकी ओर से मोहाली गो ग्रास सेवा समिति से कम प्लस मोबाइल गई वहीं उनकी ओर से एंबुलेंस दोपहर को मंगवाई गई लेकिन देर सा

 एंबुलेंस पहुंची जिसके बाद घायल पशुओं को इलाज के लिए ले जाया गया

मुख्यमंत्री न्यूज़ चंडीगढ़ में तैनात करें एंबुलेंस
गोसेवा रक्षक संजीव शर्मा पम्मी दीप अमित अन्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी से मानती है कि हर दूसरे दिन सड़क हादसों में आवारा पशु घायल हो रहे हैं लोगों ने मुख्यमंत्री से न्यूज़ चंडीगढ़ एरिया में एंबुलेंस तैनात करने की मांग की है ताकि घायल पशुओं का मौके पर इलाज हो सके


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Joshi

Recommended News

Related News