चंडीगढ़ एंड ट्राईसिटी जिम एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 01:02 PM (IST)

चंडीगढ़,(राजिंद्र शर्मा): चंडीगढ़ एंड ट्राईसिटी जिम एसोसिएशन की अगुआई में बुधवार को शहर के जिम संचालकों ने सैक्टर-9 स्थित यू.टी. सचिवालय के पास रोष प्रदर्शन किया और 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शहर के जिम खोलने की मांग की। इसे लेकर एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने सलाहकार धर्मपाल से भी मुलाकात की और जिम बंद होने के चलते उनको पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। जिम संचालक पंकज कसरीजा ने बताया कि पिछले सप्ताह प्रशासन ने आदेश जारी कर जिम, स्टेडियम और स्वीमिंग पूल आदि बंद कर दिए थे। 

 


जिम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए
जिम संचालक पंकज कसरीजा ने े कहा कि इस बार रेस्टोरेंट्स, बार, मल्टीप्लैक्स, सिनेमा हॉल, मॉल और अन्य मार्कीट्स को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है, जबकि सिर्फ जिम बंद कर दिए गए हैं। इसलिए उनकी मांग है कि जिम को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए, क्योंकि वह कोरोना को लेकर सभी नियमों की भी पालना करते हैं। उन्होंने कहा कि शहर में एक हजार के करीब छोटे व बड़े जिम हैं, जिन पर 20 हजार के करीब कर्मचारी व उनके परिवार निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि जब से कोरोना आया है, तब से 30 प्रतिशत जिम पहले ही बंद हो गए हैं और अब तीसरी लहर में भी और जिम पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। जिम बंद होने के चलते उनके लिए रेंट, बिजली व पानी का बिल और कर्मचारियों का वेतन निकालना बहुत मुश्किल है, इसलिए जिम खोलने के लिए प्रशासन को प्रयास करना चाहिए, ताकि वह जल्द अपना काम दोबारा शुरू कर सकें। सलाहकार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह वार रुम की बैठक में उनकी इस मांग के प्रति अवगत करवा देंगे और जिम खोलने या बंद  रखने को लेकर अंतिम फैसला बैठक में ही लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News