साईकिल शेयरिंग प्रोजैक्ट का तीसरा फेज सितम्बर के अंत में होगा शुरू

punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 07:27 PM (IST)

चंडीगढ़,(राजिंद्र शर्मा)। चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साईकिल शेयरिंग प्रोजैक्ट का तीसरा फेज अब सितंबर माह के अंत में शुरू होगा। फाइनैंशियल इश्यू के चलते इस परियोजना में देरी हुई है। पहले 27 जून से इसे शुरू किया जाना था, लेकिन अब अगले महीने 155 डॉकिंग स्टेशनों पर 1250 साईकिलें प्रदान की जाएंगी। अभी भी प्रोजैक्ट की खामियां दूर नहीं हुई हैं। अधिकतर डॉकिंग स्टेशनों पर राइड को शुरू व खत्म करने में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बैटरी चार्ज न होने के चलते कई साईकिलों की ऐप से राइड शुरू ही नहीं हो पाती। कई साईकिलों में बॉस्केट टूटी हुई हंै, जबकि कुछ में लॉक व पैंडल टूटा हुआ है और टायरों में हवा नहीं है।

 

 

इस संबंध में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि परियोजना में देरी का कारण फाइनैंशियल इश्यू बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी को डॉकिंग स्टेशनों के लिए विज्ञापन नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि तीसरा फेज जून माह से शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को सलाहकार धर्मपाल की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी मुद्दों का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। ताकि परियोजन को जल्द आगे शुरू किया जा सके। बताया कि वह परियोजना की सभी दिक्कतों को दूर करने का भी प्रयास कर रहे हैं।

 

 


ऐसे चला सकते हैं साईकिल 
लोगों को साईकिल चलाने के लिए स्मार्ट बाइक ऐप डाऊनलोड करनी होगी, जिसके जरिए वह साईकिल को डॉकिंग स्टेशन पर लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। सभी सैक्टरों की कनैक्टिविटी के लिए ही ये डॉकिंग स्टेशन प्रदान किए गए हैं। उन लोकेशन को डॉकिंग स्टेशन के लिए चुना जा रहा है, जहां पर लोगों का सबसे अधिक आना जाना रहता है। प्रशासन ने इंडिया साईकिल फॉर चैलेंज अभियान में भाग लिया था, जिसके जरिए सबसे पहले साईकिल प्रदान किए गए थे। पूर्व यू.टी. प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने गत वर्ष 10 दिसंबर को प्रोजैक्ट के पहले फेज को लांच किया था। जिसके तहत 25 डॉकिंग स्टेशनों पर कुल 225 साईकिल प्रदान की गई थी। कंपनी ने सैक्टर-1, 3, 4, 7, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 52, पी.यू., पी.जी.आई., पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट, मनीमाजरा, सुखना लेक, रॉक गार्डन, रोज गार्डन और जी.एम.एस.एच.-16 में डॉकिंग स्टेशन बनाए हैं। दूसरे फेज के तहत भी इनमें से कुछ नए डॉकिंग स्टेशनों पर साईकिल प्रदान की गई थी। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 617 डॉकिंग स्टेशनों पर कुल 5 हजार साईकिल चलानी है। इसमें आधे घंटे की राइड के लिए कंपनी 10 रुपए के करीब चार्ज कर रही है।

 

 

साईकिल ट्रैक की रिपेयर का काम भी जारी 
शहर में अधूरे साईकिल ट्रैक को कंप्लीट करने व उनकी रिकारपेंटिंग करने पर भी यू.टी. प्रशासन काम कर रहा है। इंजीनियरिंग विभाग अलग-अलग सैक्टरों में बने साईकिल ट्रैक की रिकारपेटिंग करवा रहा है। प्रशासन शहर में 210 किलो मीटर के करीब साईकिल ट्रैक का निर्माण पूरा कर चुका है, जिस पर पिछले पांच सालों में करीब 22 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। जिन साइकिल ट्रैक की हालत खस्ता है, उनमें सैक्टर-23, 25, 32, 33, 39, 40, 42, 43, 45, 46, 52, 53 व मलोया समेत अन्य सैक्टरों के साइकिल ट्रैक शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News