दीवाली से पहले शहर के 5500 जगहों पर किया जाएगा उजाला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 11:07 AM (IST)

चंडीगढ़(राय) : नगर निगम दीवाली से पहले तक शहर के डार्क स्पॉट्स ठीक करने की कोशिश करेगा। हालांकि इसे लेकर अभी संशय बना हुआ है, लेकिन निगम आयुक्त के.के. यादव को भरोसा है कि 27 अक्तूबर तक डार्क स्पॉट को कवर कर लेंगे। 

उन्होंने कहा कि शहर में 5500 लोकेशन में करीब 6000 हजार डार्क स्पॉट की पहचान की गई है। इसे एस्सेल कंपनी की ओर से ठीक किया जाएगा। निगम आयुक्त ने कहा कि हमारी कोशिश दीवाली से पहले यह काम पूरा कर लिया जाए। इस प्रोजैक्ट पर 22 करोड़ खर्च किए जाएंगे। हालांकि फैस्टीवल सीजन को देखते हुए निगम हर वर्ष इसका ऐलान करता है, लेकिन हर बार डेटलाइन निकल जाती है। 

निगम सदन की बैठक में बकायदा इसे लेकर सवाल उठाए जाते हैं। दो सप्ताह पहले डेटलाइन दीवाली के बाद 30 अक्तूबर तय की गई थी, लेकिन इस बीच डेटलाइन अचानक दीवाली से पहले कर दी गई। पहले डार्क स्पॉट का आंकड़ा 9310 बताया गया था, जिसके बाद घटकर 6 हजार  होने का दावा किया जा रहा है।

सर्वे में बड़े पार्क, ग्रीन बैल्ट और अंदरूनी सड़कें शामिल :
डार्क स्पॉट को लेकर हुए सर्वे में बड़े पार्क, ग्रीन बैल्ट से लेकर अंदरूनी सड़कों में यह पाए गए थे। मेयर की ओर से पार्षदों की बिजली की सब कमेटी बेसुध बनी हुई है। जिसकी अभी तक एक भी बैठक नहीं हो सकी है। एक प्रोजैक्ट को सिरे चढ़ाए जाने में कमेटी की बैठक होना भी अहम है। 

इस कमेटी में पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, मनोनित पार्षद सचिन लोहटिया, पूर्व मेयर देवेश मौदगिल ,पार्षद अनिल दुबे, डिप्टी मेयर कंवरजीत राणा, पार्षद सुनीता धवन, भरत कुमार, देविंदर सिंह बबला और मनोनित पार्षद हाजी मोहम्मद खुर्शीद अली शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News