कोरोना पॉज़िटिव PU के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की हालत बिगड़ी ICU में भर्ती

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 04:57 PM (IST)

चंडीगढ़ (रवि पाल) सैक्टर -37 के रहने वाले कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। 40 साल के पीयू प्रोफ़ेसर को डायबिटीज़ की शिकायत है मरीज़ का शुगर लेवल बढ़ गया है जिसकी वजह से हालात में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। गंभीर हालत देखते हुए उन्हें ICU में एडमिट किया गया है बताया जा रहा है कि मरीज़ को साँस लेने में दिक़्क़त आ रही है । 

 

शुक्रवार को आयी थी रिपोर्ट
PU की प्रोफ़ेसर की शुक्रवार को कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी थी। रिपोर्ट आने से दो दिन पहले मरीज़ जी एम् एस एच -16 अस्पताल में इलाज के लिए आया था उसके बाद सैंपल की रिपोर्ट कोरोना आई। ग़ौरतलब है कि मरीज़ की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है मरीज़ की पत्नी की क़रीब 23 दिन पहले सेक्टर-38  के सांकेत नर्सिंग होम में डिलिवरी हुई थी जहाँ से मरीज़ इन्फेक्ट हुआ है

 

रविवार को बेटी और सास की रिपोर्ट भी आयी पॉज़िटिव
बता दें कि प्रोफेसर की आठ साल की बेटी और 55 साल की बच्ची की नानी में कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था। शुक्रवार को पीयू बतौर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर काम करने वाले इस मरीज़ के परिवार के सैंपल शनिवार को लिए गए थे। मरीज़ की सास दिल्ली में रहती है जो की अपनी बेटी की डिलिवरी के वक़्त 20 दिन पहले चंडीगढ़ आयी थी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News