चार माह बाद फिर बढ़ा कोरोना चंडीगढ़ में 12, मोहाली में 8 केस

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 12:39 PM (IST)

चंडीगढ़, (पाल): शहर में सोमवार को कोरोना के 12 केस आए। चार महीनों के दौरान पहली बार है जब 24 घंटों दौरान इतने केस कन्फर्म हुए हैं। इससे पहले 30 नवम्बर को 9 केस कन्फर्म हुए थे। मरीजों में 6 पुरुष और 6 महिलाएं हैं। साथ ही 8 मरीज डिस्चार्ज भी हुए। सैक्टर 12, 15, 20, 25 , 33, 35, 37 और 51 से एक-एक जबकि मनीमाजरा से 3 केस कन्फर्म हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 62 हो गई है। 24 घंटे में 1969 लोगों की टैस्टिंग हुई है। अभी तक 820 की मौत हो चुकी है। सोमवार को पाजिटिविटी दर 0.61 प्रतिशत दर्ज हुई। 


पंचकूला में ग्राफ घटकर जीरो दर्ज : उपायुक्त
पंचकूला, (मुकेश): जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों और जनता के सहयोग से पंचकूला में कोविड-19 के केसों में भारी कमी आई है। जिले में कोरोना का ग्राफ सोमवार को घटकर जीरो दर्ज हुआ और रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गया है। कोरोना मरीजों का क्यूमुलेटिव पॉजिटिव रेट 6.43 प्रतिशत पाया है। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की वे कोरोना के नए वायरस ओमिक्रॉन को गंभीरता से ले। लोग भीडभाड़ में जाने से बचें और कोरोना नियमों का पालन जैसे दो गज की दूरी और मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajesh K Dharwal

Recommended News

Related News