केचमैंट एरिया में चल रहे निर्माण कार्यों को तोड़ा

punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 09:28 PM (IST)

नयागांव, (मुनीष जोशी): कांसल केचमैंट एरिया में हाईकोर्ट की ओर से निर्माण कार्य करने पर रोक लगा रखी है, लेकिन रोक के बावजूद कई लोग निर्माण कार्य कर रहे हैं, जिसको लेकर नगर कौंसिल के ई.ओ. वी.के. जैन के आदेशों पर नगर कौंसिल के टीम शनिवार को कांसल पहुंची और जे.सी.बी. से निर्माण कार्यों को गिराया गया। टीम में सैनिटेशन इंस्पैक्टर रामगोपाल, कर्मचारी सतवीर सिंह पलहेड़ी की अगुवाई में टीम की ओर से कांसल में निरीक्षण किया और जहां-जहां निर्माण कार्य हो रहे थे, उनको मौके पर जे.सी.बी. के जरिए गिराया गया, मौके पर पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

 


फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी बनाई
कांसल में पहुंची टीम की ओर से मौके पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी बनाई गई, ताकि अगर कोई भी सरकारी काम में रुकावट डालता है तो उसकी मौके पर वीडियो सबूत के तौर पर काम करेगी। नगर कौंसिल की यह कार्रवाई सुबह से लेकर दोपहर तक चलती रही नगर कौंसिल के ई.ओ. वी.के. जैन ने बताया कि हाईकोर्ट ने कांसल केचमैंट एरिया में निर्माण कार्य करने पर रोक लगा रखी है, वहीं हमारी ओर से भी लोगों को मुनियादी कर समय-समय पर सूचित किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग निर्माण कार्य कर रहे हैं, जिनको किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajit Dhankhar

Recommended News

Related News