लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों के अवशेषों को लेकर चंडीगढ़ में निकला शोक मार्च

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 10:52 PM (IST)

चंडीगढ़, (रमेश हांडा): ग्रामीण संघर्ष समिति चंडीगढ़ और भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने वीरवार को लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों के अवशेषों को लेकर चंडीगढ़ के गांवों में शोक मार्च निकाला। लोग मोटरसाइकिल पर लंबे कारवां में शामिल हुए। कारवां गांव खुड्डा अलीशेर चंडीगढ़ से शुरू हुआ और फिर गांव कैंबवाला गांव से होता हुआ किशनगढ़, मनीमाजरा, दड़वा, मौलीजागरां, रायपुर कलां, मखनमाजरा, रायपुर खुर्द, बहलाना, हल्लोमाजरा व बुड़ैल पहुंचा। जहां लंगर की व्यवस्था गुरुद्वारा सिंह सभा बुड़ैल ने की थी। उसके बाद गांव कजहेड़ी, अटावा, बुटेरला, बडहेड़ी, पलसौरा, मलोया, डड्डूमाजरा, धनास, सारंगपुर और खुड्डा जस्सू पहुंचे, जहां अरदास के बाद ग्राम संघर्ष समिति चंडीगढ़ और बी.के.यू. और अन्य किसान नेताओं ने सभा को संबोधित किया और कहा कि इन शहीदों की शहादत से बहुत ताकत मिलेगी। इसके बाद जनसमूह शहीदों की अस्थियों को लेकर रोपड़ की ऐतिहासिक नदी सतलुज की ओर रवाना हुआ।

 


शोक मार्च का नेतृत्व ग्रामीण संघर्ष समिति चंडीगढ़ और भारतीय किसान संघ (टिकैत) ने किया। इस अवसर पर बाबा साधु सिंह, बाबा गुरदयाल सिंह, अध्यक्ष दलजीत सिंह, महासचिव गुरप्रीत सिंह सोमल, जोङ्क्षगद्र सिंह बुड़ैल, जोगा सिंह काझेरी, शरणजीत सिंह, जसविंद्र कौर बहलाना, हरमनप्रीत कौर और बी.के.यू. (ताकेत) के कुलदीप उपस्थित थे। कुंडू, सर्वेश यादव, जगदीश कदेला, करम सिंह पंचकूला, परम बैदवान, मटका चौक से बाबा लाभ सिंह, युवा किसान एकता से सोनिया मान, कृपाल सिंह, राज गिल, राजिंद्र सिंह बाली मोहाली, सर्वजीत कौर आदि मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Recommended News

Related News