वीजा लगवाने के नाम पर 4.55 लाख की ठगी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 07:35 PM (IST)

चंडीगढ़,(सुशील राज): कनाडा में वर्क वीजा लगवाने के नाम पर धनास के युवक से सैक्टर-17 स्थित एक कंसलटैंसी फर्म के परमजीत सिंह, राहुल, प्रोपराइटर सहित अन्य ने चार लाख 55 हजार रुपए की ठगी कर ली। रुपए लेने के बाद युवक का न वीजा लगवाया और न ही रुपए वापस किए। शिकायतकत्र्ता हर्षदीप सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-17 थाना पुलिस ने हर्षदीप की शिकायत पर सैक्टर-17 स्थित कंसलटैंसी के परमजीत सिंह, राहुल, प्रोपराइटर सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 

 


धनास निवासी हर्षदीप ने बताया कि साल 2018 में कनाडा का वीजा लगवाने के लिए विज्ञापन के माध्यम से सैक्टर-17 स्थित कंसलटैंसी फर्म के परमजीत सिंह, राहुल, प्रोपराइटर के पास गया था। उन्होंने एक साल के भीतर परमजीत रहान और मोनिका राहन ने वर्क वीजा लगाने का वादा किया। इसकी एवज में उसने 40 हजार कैनेडियन डॉलर उक्त लोगों को दे दिया। उक्त कंपनी के लोगों ने उससे अलग-अलग फीस के नाम पर कुल चार लाख 55 हजार रुपए अपने अलग-अलग बैंक अकाऊंट में जमा भी करवा लिया। अब निर्धारित समय पर उसका वीजा नहीं मिला। सात दिसम्बर, 2020 को उसने उक्त आरोपियों के खिलाफ पब्लिक विंडो पर शिकायत दी। इसके बाद आरोपियों ने उसे तीन चैक दिए थे। साढ़े छह लाख रुपए में से आरोपियों ने दो लाख वापस कर दिए थे, लेकिन साढ़े चार लाख देने से इंकार कर दिया। सैक्टर -17 थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हर्षदीप की शिकायत पर सैक्टर-17 स्थित कंसलटैंसी के परमजीत सिंह, राहुल, प्रोपराइटर सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News