इमीग्रेशन कंपनी के खिलाफ एसएसपी को दी शिकायत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 01:15 PM (IST)

चंडीगढ़  (संदीप)। मटौर थाना स्थित एक निजी इमीग्रेशन कंपनी के खिलाफ कई युवकों ने उनके साथ धोखाधड़ी किए जाने से संबंधित शिकायत एस.एस.पी. विंडो ओर मटौर थाना पुलिस को दी है युवकों ने आरोप लगाय है कि कंपनी ने उन्हें वर्क परमिट पर दुबई भेजने के एवज में उनसे प्रत्येक व्यक्ति 55000 लिए हैं लेकिन पैसे लेने के बावजूद उन्हें दुबई नहीं भेजा है इस विषय में बात करने के लिए जब वह इमीग्रेशन कंपनी के कार्यालय में पहुंचे तो वहा ताला लगा पाया और संबंधित सभी के मोबाइल स्विच ऑफ पाए।

 

जिसके बाद परेशान होकर उन्होंने इस विषय की शिकायत एसएसपी विंडो ओर मटौर थाना पुलिस को दी है।सतविंदर सिंह प्रदीप कुमार अमरिंदर सिंह सहित अन्य ने कंपनी के खिलाफ शिकायत दी है। मटौर थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि एसएसपी विंडो से उनके पास शिकायत मार्क होकर आती है तो इस विषय मे जांच कर बनाती करवाई  करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sandeep

Recommended News

Related News