चिकन की ग्राम पंचायत ने गांव को खुले में शौच मुक्त किया घोषित
punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2016 - 01:06 PM (IST)

पंचकूला । सोमवार को चिकन की ग्राम पंचायत ने गांव को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया है। यह पिंजौर जिले तीसरा ऐसा गांव है जिसे खुले में शौच मुक्त कर दिया गया है। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर हेमा शर्मा ने कहा है कि चिकन ग्राम पंचायत खुले में शौच मुक्त गांव घोषणा कर चुकी है ।
उन्होंने ने कहा है कि अब राज्य प्रशासन गांव का निरीक्षण करेगी और इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजेगी। इसके बाद दिल्ली की ऑफिशल्स टीम निरीक्षण के लिए आएगी और केंद्र सरकार की मदद से गांव को खुले में शौच मुक्त बनाएगी।