फूड सब्सिडी को लेकर विभाग की वेबसाइट पर चेक करें जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 01:33 PM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र शर्मा): फूड सब्सिडी को लेकर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी के लिए बस एक क्लिक की जरूरत होगी। खाद्य विभाग की वेबसाइट पर बनाए गए पारदर्शिता पोर्टल पर सब्सिडी से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी। पोर्टल के जरिए उपभोक्ता शिकायत भी दर्ज करवा सकता है। पोर्टल पर दर्ज सभी शिकायतों की जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग स्तर पर समीक्षा की जाएगी। आपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से दी जाने वाली खाद्य सब्सिडी को यूटी सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर कर रहा है। जून माह की सब्सिडी भी यूटी ने लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है। 

 

एएवाई लाभार्थियों के लिए ये 900.48 प्रति परिवार महीना दी जाती है। सरकार की ओर से समय के अनुरुप सब्सिडी में संशोधन भी करती है। लाभार्थियों के खातों में जाने वाली सब्सिडी में किसी प्रकार की दिक्कत न आए इसके लिए यूटी ने विभाग की वेबसाइट www.chdfood.gov.in पर पारदर्शिता पोर्टल बनाया है। इसमें लाभार्थी के आधार और बैंक लिंक के साथ ही सब्सिडी से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी। यदि किसी लाभार्थी को सब्सिडी नहीं मिल पाती है या कोई शिकायत करनी होती है तो लाभार्थी इसका लाभ ले सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News