होटल शिवालिक व्यू बुकिंग करने के नाम पर 86 हजार की ठगी

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 09:43 PM (IST)

चंडीगढ़,(सुशील राज): होटल शिवालिक व्यू बुकिंग करने के नाम पर दो लोगों ने सैक्टर-32 निवासी से 86 हजार की ठगी कर ली। पैसे आनलाइन लेने के बाद कोई कमरा बुक नहीं हुआ। जांच में पता चला कि ठगी मैनेजर बने हरमिलन और राणा ने की है। सैक्टर-32 निवासी देवआशीष मंडल ने मामले की शिकायत साइबर सैल को दी। साइबर सैल ने मामले की जांच कर उक्त आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। इससे पहले भी मैनेजर बने हरमिलन होटल बुकिंग करने के नाम पर मामला दर्ज हो रखा है।

 

 

सैक्टर-32 निवासी देवआशीष मंडल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे होटल शिवालिक व्यू में कमरा बुक करवाना था। उसने 17 जुलाई को गूगल पर होटल का नंबर सर्च किया। नंबर मिलने के बाद कमरा बुक करवाने के लिए कॉल की। मिसटर राणा ने खुद को मैनेजर बताया। उसने कहा कि कमरा चार हजार रुपए में बुक हो जाएगा। क्रेडिट कार्ड पर बीस प्रतिशत डिस्काऊंट मिल जाएगा। कमरा बुक करने के लिए आनलाइन बुकिंग करने के लिए कहा। फिर ओ.टी.पी. नंबर पूछकर अकाऊंट से 6 हजार 497 रुपए, आठ हजार, तीस हजार समेत अन्य नकदी निकाल ली। मंडल ने फोन किया तो बंद पाया गया। उन्होंने बताया कि कमरा बुक करवाने के नाम पर उससे 86 हजार 525 रुपए की ठगी हुई हे। साइबर सैल मोबइल नंबर की मदद से ठगी करने वाले दोनों आरोपियों की तलाश कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News