चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का होगा अपना फ्यूल टैंक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 12:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को जहां वर्ल्ड क्लास बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, वहीं चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की ट्रेनों को फ्यूल के लिए दूसरे स्टेशनों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी। डी.आर.एम., अंबाला मंडल जी.एम. सिंह ने बताया कि 31 मार्च तक चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का अपना फ्यूल टैंक होगा, जहां चंडीगढ़ व कालका से चलने वाली ट्रेनों में फ्यूल भरा जाएगा। 

 

अधिकारियों का कहना है कि टैंक बनकर तैयार हो चुका है सिर्फ पाइप बिछाने का काम बाकी है। यह कार्य भी जल्दी पूरा हो जाएगा। अब तक चंडीगढ़ व कालका से चलने वाली ट्रेनों में फ्यूल अंबाला में भरा जाता है, जिससे ट्रेनें 15 से 20 मिनट लेट हो जाती हैं। 


 

जैनरेटर कार के लिए फ्यूल टैंक की जरूरत
इस समय चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से 14 ट्रेन व दो कालका-दिल्ली शताब्दी ट्रेन चलती हैं। इनमें जनरेटर कार लगी हुई हैं, जिसको चलाने के लिए फ्यूल की जरूरत होती है। इन ट्रेनों में फ्यूल अंबाला रेलवे स्टेशन पर भरा जाता है। इसका प्रयोग ट्रेनों में लाइट व अन्य सुविधाओं के लिए किया जाता है। एक जनरेटर कार को चलाने के लिए 3000 लीटर फ्यूल की जरूरत होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News