चंडीगढ़ प्रशासन को सस्ती जमीन मुहैया करवाएगा केंद्र

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 10:22 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : केंद्र सरकार चंडीगढ़ प्रशासन को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ती दरों पर 100 एकड़ जमीन दिए जाने पर विचार कर रहा है। इससे उन योजनाओं के पूरे होने की उम्मीद जाग गई है जो फिलहाल लंबित पड़ी हैं। 

इसमें मौलीजागरां, धनास और मलोया में खाली पड़ी जमीन शामिल है जिस पर योजना के तहत सस्ते हाऊसिंग प्रोजैक्ट मुहैया कराये जाने हैं। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन अजोय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पी.एम.ए.वाई.) के तहत बनने वाले मकान के लिए सस्ती जमीन उपलब्ध कराए जाने की मांग केंद्र की ओर से आए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के समक्ष रखी।

केंद्र के समक्ष रखेंगे रिपोर्ट :   
यहां बता दें कि केंद्र सरकार के सचिव ने चंडीगढ़ प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ जो समीक्षा बैठक की है, इसकी रिपोर्ट जाकर केंद्र सरकार के समक्ष रखी जाएगी। 

केंद्र की योजनाओं को चंडीगढ़ प्रशासन ने कितने प्रतिशत और कितने समय में अमलीजामा पहुंचाया है, इसका पूरा डाटा रखा जाएगा। इसी काम की प्रोग्रैस के आधार पर आगे केंद्र की योजनाओं को लेकर राशि जारी की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News