‘कालेजों में निगरानी के लिए लगाए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के निर्देश’

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 09:59 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): हरियाणा सरकार ने राज्य के कालेजों में निगरानी के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। जिन कालेजों ने अभी तक नहीं लगाए हैं उनको भी यथाशीघ्र सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने को कहा गया है।

 

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के एडिड कालेजों व स्वयं वित्तपोषित कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कालेजों के कैंपस की प्रभावी निगरानी व देखरेख के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाने चाहिए। अगर अभी तक किसी कालेज-कैंपस में सी.सी.टी.वी. कैमरे नहीं लगाए गए हैं तो जल्द से जल्द से लगवा लेने चाहिए। उन्होंने बताया कि उक्त सभी कालेजों के प्रधानाचार्यों को आगामी 14 जनवरी 2021 तक विभाग के मुख्यालय में सी.सी.टी.वी. कैमरों का विवरण भेजने के निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikash thakur

Recommended News

Related News