सी.बी.आई. द्वारा असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर 30 हज़ार रिश्वत लेते गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 10:31 AM (IST)

चंडीगढ़ (कुलदीप) : सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन सी.बी.आई. ने सोमवार को चंडीगढ़ के पासपोर्ट ऑफिस में तैनात असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर को कल देर शाम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर की पहचान राजीव खेत्रपाल के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी राजीव खेत्रपाल हाल ही में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के पद पर प्रमोट हुआ था।

 

आरोपी असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर के खिलाफ एक व्यक्ति ने सी.बी.आई. को शिकायत दी थी कि वह उनके पासपोर्ट का काम करने को लेकर 30 हज़ार रिश्वत मांग रहे हैं। जिसके बाद सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप लगा मंगलवार सुबह आरोपी असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News