बैंक से लिया करोड़ों का लोन, नहीं भरी किस्त, दंपति पर केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 03:08 PM (IST)

जीरकपुर(गुरप्रीत) : पीरमुच्छला स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार दंपति ने बैंक से कर्ज लेकर उसकी किस्तें समय पर नहीं भरीं। इसके बाद दोनों की शिकायत ढकौली थाने में की गई है। बता दें कि इससे पहले भी बैंक से धोखाधड़ी करने के आरोप के तहत 8 मामले दर्ज हो चुके हैं।

दोनों चल रहे फरार :
शाखा मैनेजर सचिन कुमार ने बताया कि सैक्टर-4 पंचकूला के रहने वाले वरिंदर कुमार और उसकी पत्नी आशा रानी ने बैंक से 1 करोड़ 67 लाख रुपए का कर्ज ले रखा है लेकिन बैंक को समय पर किस्तों का भुगतान न करने पर ही दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है। इस मामले की जांच कर रहे मलकीत सिंह ने कहा कि उक्त दोषियों के खिलाफ बैंक मैनेजर की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी दोनों फरार चल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News