16 दुकानों से ए.सी. की कापर वायर चोरी होने के मामले में केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 11:22 PM (IST)

चंडीगढ़,(सुशील): सैक्टर-44 स्थित मार्कीट में 16 दुकानों में लगे ए.सी. की कापर वायर चोरी करने के मामले में सैक्टर-34 थाना पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है। पुलिस ने एफ.आई.आर. सैक्टर-44 स्थित दुकान नंबर 344 के मालिक दलजीत ठाकुर की शिकायत पर दर्ज की है। एक साथ मार्कीट में 16 दुकानों में चोरी होने की वारदात के बाद मार्कीट के प्रधान अनिल विहरा ने पुलिस को केस दर्ज करने की शिकायत दी थी।

 

चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरों की तार भी काट दी। सैक्टर-44 मार्कीट वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रैजीडैंट अनील वोहरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार सुबह जब मार्कीट में पहुुंचे तो दुकानों में लगे ए.सी. की कॉपर वायर चोरी हो रखी थी। 16 दुकानों से कॉपर वायर चुराई गई। दुकान नंबर 315, 318, 332, 336, 344, 345, 346, 348, 350, 407, 415, 418, 419, 423, 424 और 426 से वायर चोरी हुई है। 16 दुकानों से चोरी होने पर पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News