एच.एस.वी.पी. का एक्स.ई.एन. 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 09:07 PM (IST)

चंडीगढ़,(अर्चना सेठी): हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एच.एस. वी.पी.) के एक्स.ई.एन. (बागवानी) सहित एक जिला जेल जींद के फार्मासिस्ट को क्रमश: 30,000 रुपए और 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 


इस संबंध में विजीलैंस के प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में विजीलैंस की टीम हिसार में तैनात एच.एस.वी.पी. के एक्स.ई.एन. (बागवानी) विजय कुमार को शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते काबू किया। आरोपी अधिकारी पार्क व ग्रीनबैल्ट के रखरखाव के बिलों के भुगतान की एवज में रिश्वत मांग रहा था। एक अन्य मामले में विजीलैंस ने जिला जेल जींद में तैनात फार्मासिस्ट जयवीर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। वह शिकायतकर्ता के पिता को जिला जेल से सिविल अस्पताल रैफर करने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था। दोनों आरोपियों के खिलाफ विजीलैंस के थानों में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News