नशे, असले और गैंगस्टरों पर नहीं बननी चाहिए फिल्में : बीनू ढिल्लों

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 01:42 PM (IST)

चंडीगढ़(आकृति) : पंजाबी फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाने वाले अभिनेता बीनू ढिल्लों अब फिल्म मेकर बन गए हैं। वह जख्मी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें मुख्य किरदार देव खरौद निभा रहे हैं। यह फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो अपने परिवार को लेकर कुछ भी कर सकता है और इसमें देव खरौद और अंचल सिंह को प्रमुखता से दिखाया गया है। 

देव खरौद ने कहा कि मैं वास्तविक जीवन की कहानियों से प्रेरित फिल्में चुनता हूं। ‘जख्मी’ की कहानी एक इंसान की कमजोरी और उसकी ताकत को बयान करती है।  वहीं नशे,असले और गैंगस्टर पर बन रही फिल्मों को लेकर देव ने कहा कि फिल्में समाज का आइना होती है और सारे समाज से इंस्पायर होकर ही सिनेमा बनता है। इसलिए फिल्म के जरिए किसी को गलत मैसेज नहीं जाना चाहिए।

वहीं फिल्म को लेकर बिन्नू ने कहा कि नशे, असले और गैंगस्टरों पर बन रही फिल्मों को लेकर बिन्नू ने कहा कि ऐसी फिल्में नहीं बननी चाहिए। इससे समाज में गलत मैसेज जाता है। उन्होंने कहा कि मैं कभी ऐसी फिल्मों के हक में नहीं हूं और जब मुझे इंडस्ट्री में काम की जरूरत थी मैंने तब भी ऐसी फिल्में नहीं की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News